कर्नाटक पुलिस आलंद मामले में चुनाव आयोग से ज़रूरी डेटा पाने के लिए क़ानूनी रास्ता अपनाने की तैयारी कर रही है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 सितंबर 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलंद और एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आलंद मामले में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जाँच में चुनाव आयोग मदद नहीं कर रहा है और डेटा नहीं देकर मामले को दबाने में जुटा है।