ईश्वरप्पा।
बीजेपी ईश्वरप्पा और रमेश जारखीहोली के राजनीतिक कद से वाकिफ है। रमेश जारखीहोली करीब 18 विधानसभा सीटों पर असर रखते हैं। इसमें बेलगावी भी शामिल है। बेलगावी में बीजेपी के उमेश कट्टी वहां के मजबूत नेताओं में से थे लेकिन उनका निधन हो चुका है। इसलिए बीजेपी जारखीहोली को नाराज भी नहीं करना चाहती। इसी तरह ईश्वरप्पा की संगठन पर पकड़ मजबूत है। वो अपने विवादास्पद बयान के लिए जाने जाते हैं। दोनों नेताओं के समर्थकों का दावा है कि आरएसएस भी चाहता है कि उन्हें फिर से मंत्री बनाया जाए। अन्यथा इसका असर विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।