भारत में अक़सर विपक्षी दलों के नेता सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं कि उनके नेताओं के फ़ोन टैप किये जा रहे हैं और इसे लेकर ख़ासा सियासी हंगामा भी होता रहा है। ऐसा ही एक मामला लंबे समय तक राजनीतिक अस्थिरता के शिकार रहे कर्नाटक में सामने आया है और इससे राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। कर्नाटक की सियासत में बेंगलुरु के कमिश्नर भास्कर राव के कुछ ऑडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं।