कर्नाटक के मंगलुरू में स्थित मलाली जुमा मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर जैसी वास्तुशिल्प की आकृति मिलने के बाद तनाव का माहौल है। यह आकृति पिछले महीने 21 अप्रैल को मस्जिद कमेटी की ओर से कराई जा रही मरम्मत के काम के दौरान मिली थी।