कर्नाटक के मंगलुरू में स्थित मलाली जुमा मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर जैसी वास्तुशिल्प की आकृति मिलने के बाद तनाव का माहौल है। यह आकृति पिछले महीने 21 अप्रैल को मस्जिद कमेटी की ओर से कराई जा रही मरम्मत के काम के दौरान मिली थी।
मस्जिद के नीचे हिंदू मंदिर जैसी आकृति मिली, तनाव
- कर्नाटक
- |
- 25 May, 2022
मंगलुरू में स्थित मलाली जुमा मस्जिद के नीचे मिली आकृति को लेकर हिंदू संगठनों और मुसलिम पक्ष का क्या कहना है?

इस आकृति के मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने एलान किया था कि वे बुधवार सुबह 8:30 बजे से पास के ही मंदिर में तांबुला प्रश्ने का धार्मिक आयोजन करेंगे।
इसे देखते हुए इलाके में 26 मई की सुबह 8 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।