पीएम मोदी को लिखे गए कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के पत्र पर विदेश मंत्रालय को 2 मई गुरुवार को सफाई देनी पड़ गई। विदेश मंत्रालय में रंधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे पास किसी भी अदालत से प्रज्ज्वल रेवन्ना के पासपोर्ट के बारे में कोई आदेश नहीं है। अगर कोर्ट ने कहा तो हम जरूर रेवन्ना का पासपोर्ट कैंसल कर देंगे। आमतौर पर किसी भी शख्स का पासपोर्ट कैंसल किए जाने के नियम हैं। हम उनका पालन करेंगे।
रेवन्ना का पासपोर्ट कैंसल करने से मोदी सरकार का इनकार- 'कोर्ट कहे तो करेंगे'
- कर्नाटक
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 2 May, 2024
हासन लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी प्रज्ज्वल रेवन्ना के मामले में मोदी सरकार के विदेश मंत्रालय ने सफाई पेश की। इस बीच रेवन्ना का पूर्व ड्राइवर लापता हो गया है। इसी शख्स ने भाजपा नेता को रेवन्ना के यौन उत्पीड़न के 300 हजार वीडियो की पेन ड्राइव सौंपी थी। सत्य हिन्दी पर इससे पहले बताया गया था कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने रेवन्ना की तलाश में लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। सभी हवाईअड्डों को सतर्क किया गया है। जानिए गुरुवार का घटनाक्रमः

- JDS
- Lok Sabha Elections 2024
- Prajwal Revanna
- Hasan Lok Sabha Seat
- Prajwal Revanna obscene video case