मशहूर बॉलीवुड गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बेंगलुरु पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। इसमें उन पर कन्नड़ गीत की मांग को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ने का आरोप लगाया गया है। इस बयान ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इसके बाद कर्नाटक रक्षण वेदिके नाम के एक कन्नड़ समर्थक संगठन ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई। यह घटना 25-26 अप्रैल को बेंगलुरु के वीरगोनगर स्थित ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ़ इंज़ीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई।
सोनू निगम बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान दर्शकों में मौजूद एक युवक ने बार-बार उनसे कन्नड़ गीत गाने की मांग की और 'कन्नड़, कन्नड़' चिल्लाया। सोनू निगम को यह मांग और उसका तरीक़ा अपमानजनक लगा। उन्होंने मंच से नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, "मैं उस लड़के की उम्र से पहले से कन्नड़ गाने गा रहा हूं। मुझे उसका 'कन्नड़, कन्नड़' चिल्लाने का तरीका पसंद नहीं आया। यह वह एटीट्यूड है जिसकी वजह से पहलगाम में जो हुआ, वह हुआ। कम से कम यह देखो कि तुम्हारे सामने कौन खड़ा है।"