सीबीआई की विशेष अदालत ने कैथोलिक नन सिस्टर अभया की हत्या के मामले में दोषी पाए गए पादरी फादर थॉमस कुट्टूर और नन सिस्टर सेफ़ी को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।
सिस्टर अभया के हत्यारे फ़ादर कुट्टूर, सिस्टर सेफ़ी को उम्र क़ैद
- केरल
- |
- 23 Dec, 2020
विशेष सीबीआई अदालत ने तिरुवनंतपुरम में फ़ादर थॉमस कुट्टूर और सिस्टर सेफ़ी को सिस्टर आभया की हत्या करने और सबूत नष्ट करने का दोषी माना है। उन्हें आजीवन कारावास के साथ-साथ 5-5 लाख रुपए के ज़ुर्माने की सज़ा दी गई है।

इसके अलावा उन दोनों पर ही 5-5 लाख रुपए का ज़ुर्माना भी लगाया गया है। कुट्टूर को एक और आजीवन कारावास की सज़ा दी गई है, उन्हें अतरिक्त एक लाख रुपए का ज़ुर्माना चुकाना होगा। इसके साथ ही दोनों दोषियों को सात-सात साल के जेल की सज़ा दी गई है और और 50-50 हज़ार रुपए के ज़ुर्माना की सज़ा भी सुनाई गई है। ये सभी सज़ाएं साथ-साथ चलेंगी।