केरल यूनिवर्सिटी अधिनियम की धारा 17 में कहा गया है कि कुलाधिपति के पास चार छात्रों के मनोनयन का अधिकार है, जो मानविकी, विज्ञान, खेल और ललित कला के क्षेत्र में अपनी असाधारण शैक्षणिक क्षमताओं की वजह से जाने जाते हों। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जिन चार छात्रों को मनोनीत किया। वे थे- मालविका उदयन (ललित कला), सुधि सदन (खेल), ध्रुविन एसएल (विज्ञान), और अभिषेक डी नायर (मानविकी)। ये सभी छात्र एबीवीपी के सदस्य हैं।