केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। तनूर के समुद्र तट के पास एक डबल डेकर पर्यटक नाव के पलटने से बच्चों सहित कम से कम 22 लोग डूब गए। इस हादसे में जीवित बचे लोगों ने आरोप लगाया कि नाव में भीड़ बहुत ज्यादा थी और अधिकांश यात्रियों के पास जीवन रक्षक जैकेट नहीं थे। डबल डेकर इस नाव में कई नियम तोड़े गए। यह घटना तनूर के पास थूवल थीरम ओट्टुपुरम बीच पर रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई।