केरल में पहले से लापता हुई दो महिलाओं के मामले में आज पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला काला जादू और मानव बलि से जुड़ा है और उसी में दोनों की हत्या कर दी गई व उन्हें दफना दिया गया था। हत्या का आरोप एक दंपति पर लगा है। आरोप है कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और इसी से छुटकारा पाने व अमीर बनने के लिए उन्होंने मानव बलि जैसा कृत्य किया।