तीस किलो सोने ने केरल में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। देश की इकलौती वामपंथी सरकार पर राजनीतिक हमले तेज़ हो गए हैं। राजधानी तिरुवनंतपुरम के हवाई अड्डे पर ज़ब्त इस सोने की वजह से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ख़ुद कटघरे में खड़े नज़र आ रहे हैं।
सोने की तस्करी को लेकर केरल में राजनीतिक भूचाल, निशाने पर सीएम विजयन
- केरल
- |
- |
- 11 Jul, 2020

जाँच में अधिकारियों ने पाया कि सोने की तस्करी की कोशिश की गयी है। राजनयिक दफ़्तर का सामान बताकर उसमें क़रीब तीस किलो सोना छिपाया गया था।
कई राष्ट्रीय मुद्दों पर जिस कांग्रेस पार्टी को वामपंथी समर्थन देते हैं, उसी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफ़ा देने की माँग की है। इस्तीफ़े की माँग को लेकर कांग्रेसियों ने राज्यव्यापी आंदोलन भी शुरू कर दिया है। मौक़े का फ़ायदा उठाते हुए बीजेपी भी वाम मोर्चे की सरकार की घेराबंदी मे जुट गई है।
वाम मोर्चा की सरकार बीते रविवार को उस समय मुसीबत में फंस गई थी, जब तिरुवनंतपुरम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने क़रीब तीस किलो सोना ज़ब्त किया था। ख़ुफ़िया और पुख़्ता जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से आए इस कथित राजनयिक सामान की जाँच की थी।