पश्चिम बंगाल के बाद अब दक्षिणी राज्य केरल में भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच के मतभेद खुल कर सामने आने लगे हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त राज्यपाल और ग़ैर-बीजेपी दल शासित राज्य सरकार के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है।
केरल के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, किस बात पर है ठनी?
- केरल
- |
- 11 Dec, 2021
क्या पश्चिम बंगाल के बाद अब केरल में भी केंद्र से नियुक्त राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच जंग शुरू हो गई है?

केरल के राज्यपाल आरिफ़ मुहम्मद ख़ान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चिट्ठी लिख कर विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों की नियुक्ति में राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन करें ताकि वे खुद इन विश्वविद्यालयों के कुलपति यानी चांसलर की भूमिका निभा सकें।