शी जिनपिंग जब से 2013 में चीन के राष्ट्रपति बने हैं तब से भारत के साथ सीमाओं पर तनाव बढ़ाने वाली कई कार्रवाइयाँ हुई हैं। शी के कार्यकाल में चीनी सेना ने मौजूदा घुसपैठ को लेकर कुल पाँच बार भारतीय सीमाओं में अतिक्रमण किया है। आखिर क्या वजह है कि चीन रह रह कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करता है।
ड्रैगन ने हाथी को क्यों डसा?
- साहित्य
- |
- 18 Jul, 2021
आखिर क्या वजह है कि चीन रह रह कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करता है। इसका खुलासा सामरिक मामलों के टिप्पणीकार रंजीत कुमार ने अपनी ई-बुक 'ड्रैगन ने हाथी को क्यों डसा ( भारत- चीन रिश्तों की कहानी)' में काफी गहराई से किया है।

इसका खुलासा सामरिक मामलों के टिप्पणीकार रंजीत कुमार ने अपनी ई-बुक 'ड्रैगन ने हाथी को क्यों डसा ( भारत- चीन रिश्तों की कहानी)' में काफी गहराई से किया है। लेखक ने करीब साढ़े तीन दशक पहले 1984-85 में चीन में रह कर चीनी लोगों और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कार्यप्रणाली को निकट से देखा और समझा है।
करीब साढ़े तीन दशक पहले चीन में अपने प्रवास और इसके बाद चीन के कई दौरों के अपने निजी संस्मरणों और अनुभवों के आधार पर ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में चीन की मानसिकता को समझाते हुए लेखक ने आज के दौर में चीन की न केवल भारत के ख़िलाफ़, बल्कि दुनिया भर में विस्तारवादी नीतियों के ज़रिये अपना प्रभुत्व स्थापित करने की हरक़तों की व्याख्या की है।