लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है, महासमर का बिगुल बज चुका है, तमाम दल अपनी पूरी ताक़त झोंक कर मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं। इसके पहले तीन अलग-अलग चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से यह बात अब बिल्कुल साफ़ हो गई है कि अगली लोकसभा त्रिशंकु होगी और किसी को बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति उभर रही है जिसमें कई क्षेत्रीय दल 'किंगमेकर' की भूमिका में आ सकते हैं क्योंकि चाहे एनडीए गठबंधन हो या यूपीए, दोनों को ही सरकार बनाने के लिए इन दलों के समर्थन की ज़रूरत पड़ेगी। लेकिन ये चुनाव सर्वेक्षण पुलवामा आतंकवादी हमला और बालाकोट हवाई हमले के पहले के हैं।
चुनाव के बाद बीजेपी को बहुमत मुश्किल, बालाकोट पूर्व के सर्वेक्षण
- चुनाव 2019
- |
- 10 Mar, 2019
बालाकोट हमले से पूर्व किए गए तीन अलग-अलग चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से यह बात बिल्कुल साफ़ हो गई है कि अगली लोकसभा त्रिशंकु होगी और किसी को बहुमत नहीं मिलेगा।
