यदि आज लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी अगुआई वाला गठबंधन एनडीए बहुमत हासिल नहीं कर पाएगा। वह बहुमत से 20 सीट पीछे रह जाएगा, यानी उसके सीटों की संख्या 252 पर सिमट जाएगी। टाइम्स नाउ-वीएमआर ने अपने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह पाया है।
एनडीए को बहुमत नहीं, 252 सीटें मिलेंगी, टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे
- चुनाव 2019
- |
- 10 Mar, 2019
टाइम्स नाउ-वीएमआर के ओपिनियन पोल में पाया गया है कि अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए बहुमत से 20 सीट पीछे रह जाएगा।
