यदि आज लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी अगुआई वाला गठबंधन एनडीए बहुमत हासिल नहीं कर पाएगा। वह बहुमत से 20 सीट पीछे रह जाएगा, यानी उसके सीटों की संख्या 252 पर सिमट जाएगी। टाइम्स नाउ-वीएमआर ने अपने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह पाया है।
इस महीने की 14 से 25 तारीख के बीच किए गए ओपिनियन पोल से यह भी पता चलता है कि कांंग्रेस की अगुआई वाला गठबंधन यूपीए 147 सीटें ही जीत पाएगा, यानी बहुमत उसे भी नहीं मिलेगा। ऐसे में छोटे दलों की भूमिका बहुत ही अहम हो जाएगी। एनडीए और यूपीए के बाहर के दल 144 सीटों पर कब्जा जमा लेंगे।
पहले के सर्वेक्षण: अगले चुनाव के बाद बीजेपी की वापसी मुश्किल, सर्वेक्षणों का नतीजा
यूपी में एनडीए को लगेगा झटका
इस सवेक्षण के मुताबिक़, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ गठबंधन को ज़बरदस्त झटका लग सकता है। कुल 80 सांसद देने वाले इस राज्य में एनडीए को महज 27 सीटें मिल पाएँगी, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में उसे 73 सीटें मिली थीं, यानी उसे 46 सीटों का नुक़सान होगा।
राजस्थान नें एनडीए को कम सीटें
इस सर्वेक्षण पर भरोसा करें तो एनडीए को राजस्थान में भी घाटा होगा। इस राज्य में एनडीए को कुल 17 सीटें मिल सकती हैं, यानी उसे 8 सीटों का नुक़सान हो सकता है।
बिहार भी हाथ से बाहर
टाइम्स नाउ-वीएमआर ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी अगुआई वाले गठबंधन की स्थिति बिहार में भी बहुत अच्छी नहीं होगी और वह राज्य भी उसके हाथ से बाहर निकल जाएगा, यानी उसे पहले से कम सीटें मिलेंगी। बिहार में एनडीए को 25 सीटें मिलेंगी, यानी पिछले चुनाव से पाँच कम। दूसरी ओर, इस राज्य में कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए की स्थिति सुधरेगी। वहाँ उसे 15 सीटें मिलेंगी, जबकि पिछले चुनाव में उसे 10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा थाा।
बंगाल में बीजेपी की बहार?
ओड़ीशा में एनडीए को बढ़त
इसी तरह ओड़ीशा में भी एनडीए को ज़बरदस्त कामायबी मिलने के संकेत हैं। सर्वे में पाया गया है कि इस राज्य की बीजेपी को 13 सीटें मिल सकती हैं। यह पिछले चुनाव में मिली सीटों से 12 सीटें ज़्यादा है। राज्य के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के सांसदों की तादाद 20 से घट कर 8 हो जाएगी, यानी उसे 12 सीटें कम मिलने के आसार हैं।
एनडीए को 94 सीटों का घाटा
अब तक हुए चारों ओपिनियन पोल का औसत यह है कि एनडीए को 242 सीटें, यूपीए को 156 और अन्य दलों को 145 सीटें मिलने के आसार हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने बूते बहुमत का आँकड़ा पार कर लिया था। बीजेपी को तब 282 सीटें मिली थीं और एनडीए का आँकड़ा 336 का था। साफ़ है, इस बार एनडीए को 94 सीटों का घाटा होने का अनुमान है। वह बहुमत से 30 सीट पीछे रह सकता है।