इंडिया टीवी-सीएनएक्स की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल पर भरोसा किया जाए तो अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तो बहुमत नहीं ही मिलेगा, तमाम सहयोगी दलों के साथ मिल कर भी वह सरकार बनाने के लिए ज़रूरी तादाद में सीटें नहीं जीत पाएगी। ख़ुद बीजेपी 211 सीटों पर सिमट जाएगी और पूरे एनडीए के पास 245 सांसद ही होंगे। 543 सांसदोें वाले लोकसभा में बहुमत के लिए 273 सीटों की ज़रूरत होगी।
2019 चुनाव में एनडीए को बहुमत नहीं, इंडिया टीवी ओपिनियन पोल का दावा
- चुनाव 2019
- |
- 25 Jan, 2019
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल की माने तो बीजेपी को अगले लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिलेगा, वह 211 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी, जबकि सरकार बनाने के लिए 273 सीटों की ज़रूरत होगी।
