लोकसभा चुनाव के 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है। इस चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएँगे।
दोनों नेताओं योगी और मायावती ने चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब देते हुए यह भरोसा दिलाया था कि वह आगे इस तरह के भड़काऊ बयान नहीं देंगे, लेकिन चौतरफ़ा आलोचनाओं से घिरे चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को अपनी हैसियत बता दी है।
वहीं बीजेपी ने सीटें बचाने के लिए वरिष्ठ नेताओं की पूरी फ़ौज उतार दी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा व बदायूं लोकसभाओं में जनसभाएँ कीं। राजनाथ सिंह सर्वोदय महाविद्यालय मैदान, चौमुहा, छाता, मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा की, जबकि बदायूं में संघमित्रा मौर्या के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। केंद्रीय मंत्री डॉ़. महेश शर्मा फतेहपुर सीकरी में राहुल और प्रियंका को जवाब देने के लिए मैदान में उतरे तो केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में रामपुर पहुँच गए। बता दें कि मुख्तार अब्बास नक़वी का चुनाव क्षेत्र रामपुर रहा है और 1999 में वहीं से वह जीते भी थे।
पहले चरण के मतदान के बाद जहाँ देश भर से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी को काफ़ी नुक़सान हो सकता है। बीजेपी इस नुक़सान की भरपाई के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रही है। दूसरे चरण के मतदान के बाद तसवीर कुछ और साफ़ होने के आसार हैं। दूसरे चरण के मतदान वाली लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह दाँव पर लगी हुई है।