loader

प्रवासी भारतीय सम्मेलनः धक्का-मुक्की हुई, एनआरआई घायल

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में आयोजित 17वें भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दूसरे दिन उमड़ी प्रवासी भारतीयों की भीड़ के चलते व्यवस्थाएं कम पड़ गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने को बेताब कई एनआरआई प्रवेश न मिल पाने से दुःखी हुए। 

धक्का-मुक्की और अफ़रा-तफ़री के चलते कई लोगों को चोटें आयीं। लंदन के डिप्टी मेयर को भी प्रवेश के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। 

बता दें, इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के ग्रेड हॉल में आयोजित जलसे में क्षमता से डेढ़ गुना मेहमान पहुंचे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से हॉल तय वक्त से पहले ही फुल हो चुका था। सुबह पौने दस बजे एंट्री बंद कर दी गई। हॉल की क्षमता कैपेसिटी 2200 लोगों के बैठने की है लेकिन 3000 से ज्यादा लोग पहुंए गए। 

कुछ एनआरआई जबरदस्ती गेट खोलकर घुसे। बाद में उन्हें दूसरे गेट पर रोका गया। 

17th Pravasi Bharatiya Divas Convention In Indore - Satya Hindi

लंदन के डिप्टी मेयर (बिजनेस) राजेश अग्रवाल 9.45 पर आयोजन स्थल पर पहुंचे। अग्रवाल को आयोजन के मुख्य समारोह में जाने से रोक दिया गया। अग्रवाल करीब 15 मिनट तक अंदर जाने के लिए संघर्ष करते रहे। बाहर मौजूद मीडिया के कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना और सुरक्षाकर्मियों से कहा। काफी देर बाद अंदर के अधिकारियों को फोन लगाया गया। अग्रवाल उन्हें मिला विदेश मंत्रालय का आमंत्रण पत्र भी दिखाते रहे। बाद में उन्हें दूसरे गेट से अंदर दाखिला मिला। खास बात यह थी कि अग्रवाल का नाम उन खास मेहमानों की सूची में था, जिन्हें प्रधानमंत्री ने दोपहर भोज पर आमंत्रित किया था। 

तमाम जद्दोजहद के साथ धक्का-मुक्की में दो लोगों को हाथ में चोट आने की सूचना सुर्खियां बनीं। अनेक एनआरआई ने शिकायत करते हुए सवाल उठाया, ‘व्यवस्था नहीं थी तो उन्हें बुलाया क्यों गया?’ 

प्रधानमंत्री की झलक के लिए आतुर कई प्रवासी भारतीयों ने दावा किया, ‘वे वक्त पर जगह पर पहुंचे, लेकिन फिर भी उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। दुःखी हैं, सात समंदर पार से आये लेकिन पीएम को लाइव नहीं सुन पाये।’ 

ताज़ा ख़बरें

खराब मौसम के कारण देर से पहुंचे पीएम  

खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से देरी से इंदौर पहुंचे। उन्हें सुबह 10 बजे आना था। वे करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। यहां से पीएम सीधे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। उन्होंने गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव किया।

मॉरिशस से आए एक प्रवासी भारतीय की तबीयत कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में बिगड़ गई। बताया गया कि उन्हें अटैक आया। तुरंत उन्हें मेडिकल फैसिलिटी प्रोवाइड कराई गई।

मध्य प्रदेश से और खबरें

लंच में 102 गेस्ट शामिल हुए। इनमें गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित दुनिया के अनेक कोने से आये प्रवासी भारतीय गेस्ट रहे।

खान-पान की पीएम ने की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सबसे साफ सुथरे शहर इंदौर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मध्य प्रदेश की तमाम खूबियों को गिनाते हुए निवेश के लिए उपयुक्त राज्य होने की बात भी प्रधानमंत्री ने कही। उन्होंने कहा, ‘देश के शांत और समृद्ध मध्य प्रदेश में निवेश और निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं। 

पीएम ने देश के दिल राज्य में निवेश का आह्वान भी प्रवासी भारतीयों से किया। पीएम मोदी ने इंदौर के खान-पान और स्वाद की भी दिल खोलकर तारीफ की।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें