मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के क़रीबियों के यहाँ रविवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा की गई छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जोरदार पलटवार किया है। सिंह ने कहा है कि केंद्र में उल्टी गिनती से बौखलाई मोदी सरकार विपक्षी दलों की सरकारों को बदनाम करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय तथा आयकर जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि संघीय ढांचे में राज्य को प्रदत्त अधिकारों का भी अतिक्रमण कर केवल राजनैतिक वैमनस्य और द्वेष की भावना से काम कर रही है।