स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से मध्य प्रदेश के सबसे समृद्ध माने जाने वाले इंदौर शहर से एक ‘भयावह तसवीर’ मंगलवार को सामने आयी। कोरोना संदिग्ध एक वृद्ध की कथित रूप से वक़्त पर समुचित उपचार और एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गई। परिजन उसे जैसे-तैसे स्कूटी पर लेकर अस्पताल पहुँचे, लेकिन वृद्ध बच नहीं पाया। परिजनों का आरोप है कि वक़्त पर एम्बुलेंस और उपचार मिल जाता तो वृद्ध की मौत नहीं होती।
इंदौर: कोरोना संदिग्ध को नहीं मिली एम्बुलेंस, अस्पताल गेट पर स्कूटी पर दम तोड़ा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Apr, 2020

कोरोना संदिग्ध को स्कूटी पर यूँ लेकर अस्पताल पहुँचे।
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से मध्य प्रदेश के सबसे समृद्ध माने जाने वाले इंदौर शहर से एक ‘भयावह तसवीर’ मंगलवार को सामने आयी। कोरोना संदिग्ध एक वृद्ध की कथित रूप से वक़्त पर समुचित उपचार और एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गई।
मृतक का नाम पांडुराव चांदले (55 वर्ष) बताया गया है। पांडुराव की मौत से जुड़ा पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने और मीडिया के हरकत में आने के बाद ज़िला प्रशासन ने मामले की जाँच के आदेश दिये हैं। जाँच के आदेश के पहले अपुष्ट सूचना सामने आई कि मृतक का शव उसके घर में पाँच घंटे तक रखा रहा। लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। मृतक की मौत की वजह कोरोना थी, इससे जुड़ा कोई सैंपल भी नहीं लिया गया है। जाँच दल का इंतज़ार करने के बाद शाम को परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।