स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से मध्य प्रदेश के सबसे समृद्ध माने जाने वाले इंदौर शहर से एक ‘भयावह तसवीर’ मंगलवार को सामने आयी। कोरोना संदिग्ध एक वृद्ध की कथित रूप से वक़्त पर समुचित उपचार और एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गई। परिजन उसे जैसे-तैसे स्कूटी पर लेकर अस्पताल पहुँचे, लेकिन वृद्ध बच नहीं पाया। परिजनों का आरोप है कि वक़्त पर एम्बुलेंस और उपचार मिल जाता तो वृद्ध की मौत नहीं होती।