बीजेपी शासित मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर से 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है' गूंज उठा। उर्दू कवि राहत इंदौरी की इन पंक्तियों को दिलजीत दोसांझ ने अपने एक कॉन्सर्ट में उनको समर्पित किया। यह वही कॉन्सर्ट है जिसका बजरंग दल के लोगों ने विरोध किया था।
बजरंग दल... और दिलजीत दोसांझ दहाड़े- 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है'
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
राहत इंदौरी के गृहनगर में दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम पर बजरंग दल प्रतिबंध लगाने की मांग क्यों कर रहा था? जानिए बजरंग दल की आपत्ति क्या थी और क्या दिलजीत दोसांझ ने राहत इंदौरी की पंक्तियों से जवाब दिया।

उनके विरोध के बावजूद कॉन्सर्ट हुआ और दोसांझ ने दर्शकों से खचाखच भरे कॉन्सर्ट में जबर्दस्त प्रस्तुति दी। सोमवार को इंस्टाग्राम पर दोसांझ ने अपनी इस प्रस्तुति के वीडियो को पोस्ट पर स्माइली के साथ लिखा, 'लव यू इंदौर.. बहुत प्यार.. कल का कॉन्सर्ट राहत इंदौरी साहब के नाम रहा...'।