अंडर गारमेंट्स से जोड़कर भगवान पर अमर्यादित एवं विवादास्पद टिप्पणी करने वाली टीवी स्टार श्वेता तिवारी पर मध्य प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में श्वेता के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इधर, श्वेता ने कहा है कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मंशा नहीं थी। श्वेता ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके बयान को गलत समझा गया। उन्होंने कहा, 'बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। वे खुद भगवान में बहुत यकीन करती हैं। ऐसा वो कभी नहीं कर सकतीं।
एमपी: एफ़आईआर दर्ज होने के बाद श्वेता तिवारी ने मांगी माफी
- मध्य प्रदेश
- |

- |
- 28 Jan, 2022


एफआईआर के अलावा श्वेता को वेबसीरीज से निकाले जाने की मांग भी की जा रही है। प्रमोशन में शामिल रहे क्रू के अन्य मेंबरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग उठ रही है।
पुलिस के अनुसार श्वेता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भारतीय दंड विधान की धारा 295ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में जमानत के लिए श्वेता को कोर्ट जाना होगा। बता दें, श्वेता तिवारी ने 26 जनवरी को भोपाल में अपनी वेबसीरीज के प्रमोशन के दौरान भगवान को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। फैशन से जुड़ी इस वेबसीरीज में एक किरदार ‘ब्रा फिटर’ का काम कर रहे हैं।


























