कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साले और मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने ‘न्याय’ की गुहार लगाई है। वे मध्य प्रदेश के शहडोल में अपनी ज़मीन को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि हस्तक्षेप करने पर स्थानीय पुलिस को उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा तक दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।
जनरल बिपिन रावत के साले को क्यों लगानी पड़ी न्याय की गुहार?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 31 Dec, 2021

जनरल बिपिन रावत।
जनरल बिपिन रावत के साले यशवर्धन ने क्यों लिखा कि भारत सरकार के आदेशानुसार शहडोल मप्र स्थित हमारे निजी निवास परिसर से बिना भूमि अधिग्रहण किये अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर व पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है?
यशवर्धन ने मंगलवार को अपनी फ़ेसबुक वॉल पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में यशवर्धन ने कहा है, ‘जिस दिन जीजाजी जनरल बिपिन रावत और जिज्जी मधुलिका रावत का अग्नि संस्कार किया जा रहा था, उसी वक़्त मौक़े का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के आदेशानुसार शहडोल मप्र स्थित हमारे निजी निवास परिसर से बिना भूमि अधिग्रहण किये अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर व पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही हमारे किसी हस्तक्षेप पर स्थानीय पुलिस को भी हमारे ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। न्याय की दरकार....’