मध्य प्रदेश के गुना शहर में पुलिस द्वारा एक दलित किसान परिवार की बर्बर पिटाई और किसान दंपत्ति द्वारा कीटनाशक पी लेने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने गुना के एसपी और कलेक्टर को हटा दिया।
मंगलवार को हुई घटना पर गुना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौन साधे रहे थे। एसपी ने तो संकेतों में किसान राजकुमार और उसके परिजनों के ख़िलाफ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को उचित तक बता डाला था। घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई थी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान आ गया। पूरे घटनाक्रम को गंभीर क़रार देते हुए उन्होंने एसपी और कलेक्टर को हटाने का आदेश देने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार भोपाल से आला अफ़सर भेजकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच करायेगी।