जबसे कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक वरिष्ठ पत्रकार का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया है, तब से भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है।
पत्रकारों ने राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे मीडिया कर्मियों की आरंभिक स्क्रीनिंग करवा ली जाये। कुछ पत्रकारों के फौरी टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य महकमे ने उन सभी संवाददाताओं को क्वरेंटीन करने का मशविरा दिया है जो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल थे। स्वास्थ्य महकमे ने कहा है कि अगर पत्रकारों को ख़ुद में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो वे बतायें, तब टेस्ट किया जायेगा।
पॉजिटिव पाये गये वरिष्ठ पत्रकार के ख़िलाफ़ भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन ने धारा 188, 269 और 270 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। इन वरिष्ठ पत्रकार की बेटी 18 मार्च को लंदन से लौटी थीं। पत्रकार पर आरोप है कि उन्होंने बेटी और ख़ुद को क्वरेंटीन नहीं किया।