मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच चल रहे टकराव ने कोरोना रोगियों समेत अन्य बीमार लोगों की मुश्किलें बेहद बढ़ा दी हैं। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी काम पर ना लौटने वाले जूनियर डॉक्टर्स को लेकर शिवराज सरकार सख्त हो गई है। दो दर्जन से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स के इस्तीफे मंजूर करते हुए बांड की राशि जमा करने और हॉस्टल खाली करने का फ़रमान सरकार ने जारी कर दिया है।