क्या कभी ऐसा हो सकता है कि नेता तो कांग्रेस का हो और बीजेपी स्वागत के पोस्टर लगवाए? कमलनाथ सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मामले में ऐसा ही दिखा है। शुक्रवार को भिंड दौरे पर पहुँचे सिंधिया के स्वागत में बीजेपी के पोस्टर दिखे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ एनडीए सरकार के कुछ फ़ैसलों का ‘स्वागत’ करते सिंधिया दिखाए आए गए। मसला पोस्टर तक ही सीमित नहीं रहा, सिंधिया ने तल्ख़ अंदाज़ में किसानों की क़र्ज़माफ़ी को लेकर कमलनाथ सरकार को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने क़र्ज़माफ़ी योजना के क्रियान्वयन पर तीखे सवाल भी उठाये। इस पूरे मामले ने कांग्रेस की ‘नींद उड़ाकर’ रख दी है।
कांग्रेस नेता सिंधिया के लिए एमपी में बीजेपी का ‘स्वागत पोस्टर’ क्यों?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 12 Oct, 2019

क्या कभी ऐसा हो सकता है कि नेता तो कांग्रेस का हो और बीजेपी स्वागत के पोस्टर लगवाए? कमलनाथ सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के मामले में ऐसा ही दिखा है।
मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक में एक बार फिर सिंधिया के भिंड दौरे से सनसनी पैदा हुई है। शुक्रवार को सिंधिया जब भिंड के दौरे पर पहुँचे तो मीडिया में सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरीं बीजेपी भिंड के को- ऑर्डिनेटर हृदेश शर्मा द्वारा सिंधिया के स्वागत के लिए लगवाये गये पोस्टरों ने। शर्मा बीजेपी समर्थित ‘भारत एकता मंच’ भिंड ज़िला इकाई के अध्यक्ष भी हैं।