मध्य प्रदेश में बड़ी मुश्किल से सत्ता में आई कांग्रेस कहीं पार्टी नेताओं की आपसी लड़ाई की भेंट ने चढ़ जाए? राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहा ‘शीतयुद्ध’ अब सतह पर आ गया है। ज़रूरत पड़ने पर अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरने का बयान देने वाले सिंधिया को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दिया है और कहा है, ‘...तो उतर आयें सड़क पर।’ अब इसका क्या मतलब है? क्या पार्टी में आपसी लड़ाई अब कमलनाथ और सिंधिया सड़क पर लड़ेंगे?