खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल
शराब की दुकानों और ठेकों पर टूट रही लोगों की भीड़ ने कोरोना संक्रमण के ख़तरे को बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले की युवा महिला कलेक्टर ने साहस दिखाते हुए ज़िले में शराब बेचने से इनकार कर दिया है।
कोरोना से जंग में कोई जोख़िम मोल लेने के पक्ष में खंडवा कलेक्टर नहीं हैं और इसी वजह से डिजास्टर मैनेजमेंट में लगी अपनी टीम से गहन विचार-विमर्श के बाद उन्होंने सरकार के निर्णय को अपने ज़िले में पलटा है।