खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों के मकानों को बीते दिनों में बुलडोजर से गिरा दिया है। इसमें एक ऐसे मकान को भी गिरा दिया गया है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था।

खरगोन के जिला प्रशासन ने खसखसबाड़ी व कुछ अन्य इलाकों में मकानों को गिराए जाने की कार्रवाई की थी। खसखसबाड़ी में ऐसे 12 घरों को गिराया गया था।