पड़ताल के आदेशः श्योपुर मामले के बाद मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्रदेश में संचालित मदरसों के भौतिक सत्यापन की जांच में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जो मदरसे नियमानुसार संचालित नहीं हो रहे हैं उनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।
मप्र के मदरसों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले श्योपुर जिले के प्रकरण को बड़ा उदाहरण बता रहे हैं। दावा कर रहे हैं कुछ मदरसों में ऐसे हिंदुओं के नाम पर सरकारी सहायता ली जाती रही है, जिनकी शिक्षा पूरी हो चुकी है या वे कहीं नौकरी कर रहे हैं। दावा करने वालों ने मानव गोयल, प्रिया मित्तल और ज्योत्सना गोयल के नाम सामने रखे हैं। आरोप है कि मानव गोयल का नाम मदरसा में लिखा है, लेकिन वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इसी तरह प्रिया मित्तल डॉक्टर हैं पर इनके नाम पर भी सरकारी मिड डे मील लिया जा रहा है। ऐसे ही ज्योत्सना गोयल भी डॉक्टर बन गई हैं, लेकिन उनका नाम भी मदरसे में शिक्षा ले रहे छात्रों की सूची में है।