मध्य प्रदेश के दमोह शहर में 'गंगा-जमुना स्कूल' प्रबंधन कमेटी के 11 सदस्यों पर एफ़आईआर के बाद स्कूल की मान्यता पर भी तलवार लटक गई है। राष्ट्रीय बाल आयोग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफ़ारिश की है। संकेत हैं कि न केवल मान्यता रद्द की जाएगी बल्कि शिवराज मामा का 'बुल्डोजर' स्कूल भवन पर चल जायेगा।
हिन्दू छात्रों को नमाज़-क़ुरान की आयतें याद कराने वाले स्कूल पर गिरेगी गाज!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 8 Jun, 2023

दमोह का गंगा जमुना स्कूल आख़िर विवादों में क्यों है? जानिए, किस तरह की गतिविधियों के खुलासे हुए हैं और प्रशासन क्या कार्रवाई कर रहा है।
दमोह का स्कूल पिछले कुछ दिनों से ख़ासी सुर्ख़ियों में है। स्कूल में हिजाब पहनकर आने के लिए मजबूर किए जाने के आरोपों के सिलसिले के बाद शुरू हुई जाँच-पड़ताल में परत-दर-परत खुल रही है।