मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के तमाम दावेदार कद्दावर चेहरों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री पद की बागडोर तीसरी बार के विधायक डॉ. मोहन यादव को सौंपने के बाद केन्द्रीय नेतृत्व ने विभागों के बँटवारे में भी मोहन यादव को जमकर ‘नवाज़ा’ है। एक दर्जन के लगभग महत्वपूर्ण विभाग मोहन यादव के जिम्मे आये हैं।