मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में ‘भगदड़’ मची हुई है। नेता खुले आम एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। पार्टी की प्रदेश इकाई और उसके खेवनहार ‘बिखरे-बिखरे’ हैं। खांटी कार्यकर्ता से लेकर रीढ़ माने जाने वाला आरएसएस भी खासा खिन्न, हताश और निराश नज़र आ रहा है। राज्य की चुनावी बागडोर अब सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दाहिने हाथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में आ चुकी दिख रही है। बावजूद इसके पार्टी के भीतर दबे स्वरों में सवाल उठाते हुए कहा जा रहा है, ‘इस बार के विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक के काम आने की संभावनाएं नहीं हैं!’