मध्य प्रदेश में नेताओं या उनके खास लोगों के घरों से सोना-चांदी, हीरे-मोती और कैश मिल रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी रेड में मध्य प्रदेश के सागर जिले से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, राठौर से जुड़े व्यावसायियों (जुड़ाव बीजेपी से है) के यहां से न केवल बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है, बल्कि कैश, सोना, ज़ेवरात, अवैधानिक लेन-देन और बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।