मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में जुटे बीजेपी नेताओं को ‘निशाने’ पर ले लिया है।
भूपेंद्र सिंह ने नोटिस मिलने पर कहा, ‘सरकार जिस ज़मीन पर अतिक्रमण बता रही है, वह ज़मीन पुश्तैनी है। पूरी ज़मीन का सीमांकन ही नहीं हुआ है। ऐसे में अतिक्रमण का सवाल ही पैदा नहीं होता है।’ भूपेन्द्र सिंह ने कहा, ‘सरकार यह सब क्यों कर रही है? सब जानते हैं। कांग्रेस अंतरकलह से गुजर रही है। उसके विधायक परेशान हैं। परेशान कांग्रेस विधायकों के रिएक्शन का ठीकरा बीजेपी के सिर फोड़ा जा रहा है।’
कमलनाथ सरकार के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विश्वास सारंग भी हैं। दिग्विजय सिंह के बेटे और नाथ सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, ‘बहुत शीघ्र बीजेपी के नामी-गिरामी चेहरे सलाखों के पीछे होंगे। सरकार में रहते हुए किये गये इनके भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण जांच में सामने आ चुके हैं।’