लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को लेकर जिस बात का अंदेशा था, वही हुआ। देश भर में ‘मोदी चेहरे’ के ‘करिश्मे’ के बावजूद बीते दो चुनाव में इज्जत बचाती रही, छिन्दवाड़ा सीट भी इस बार कांग्रेस बड़े अंतर से हार गई। सवाल उठाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस का अब क्या होगा?