भोपाल से लगे शाजापुर ज़िले में एक प्राइवेट अस्पताल द्वारा वृद्ध मरीज़ के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किये जाने की तसवीर सामने आयी है। ग्यारह हज़ार रुपये का बकाया बिल नहीं चुका पाने पर मरीज़ को बेड से बांध दिया गया। मामले से जुड़े वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्पताल के ख़िलाफ़ जाँच बिठाई गई है।
अस्पताल में मरीज़ से क्रूरता! पैसे नहीं चुकाए तो वृद्ध को बेड से बांधा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

भोपाल से लगे शाजापुर ज़िले में एक प्राइवेट अस्पताल द्वारा वृद्ध मरीज़ के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किये जाने की तसवीर सामने आयी है।
मामला शाजापुर शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम ‘सिटी हॉस्पिटल’ से जुड़ा है। पेट में तकलीफ़ के चलते राजगढ़ ज़िले के रूनायरा गाँव निवासी लक्ष्मी नारायण दांगी (65 वर्ष) को एक जून को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
लक्ष्मी नारायण की पुत्री शीला दांगी का आरोप है कि चार दिनों में इस हॉस्पिटल ने 20 हजार रुपये से ज़्यादा का बिल बना दिया। दो बार में 11 हजार (पहली बार छह और दूसरी मर्तबा पाँच हज़ार) का भुगतान किया। आराम न मिलने पर जब पिता को डिस्चार्ज करने को कहा तो अस्पताल ने पुनः 11 हजार 270 रुपये का बिल दे दिया।