मध्य प्रदेश के चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए आज का दिन ‘राहत की बारिश’ भरा माना जा रहा है। आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की हालत खस्ता होने और शिवराज सिंह के चेहरे को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आलाकमान ने केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति का मुखिया नियुक्त करने का आदेश जारी किया।