गो रक्षा के नाम पर युवक को पीट-पीटकर मारने वाले लोग कौन हैं? जानिए भीड़ ने मध्य प्रदेश के सिवनी में ट्रक से गायों को ले जा रहे तीन लोगों की पिटाई क्यों की।
एसपी गुरकरण सिंह ने कहा है कि घटना रात एक बजे के क़रीब की है, ट्रक में गोवंश का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। उस वाहन में अमरावती के युवक थे।