रतलाम के पीड़ित बच्चे, पहचान छिपाने के लिए चेहरा धुंधला किया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में 13 साल के पीड़ित बच्चे ने कहा- “मैं, अपने दो दोस्तों के साथ, लगभग डेढ़ महीने पहले अमृत सागर तालाब के पास घूमने गया था। जब हम वहां बैठे थे तो दो लोग वहां आये और हमारा नाम पूछा. जिसके बाद उन्होंने हमें गालियां देनी शुरू कर दीं और फिर हमारे साथ मारपीट की। उन्होंने हमें जय श्री राम का जाप करने के लिए मजबूर किया और हमारा वीडियो बनाया, जबकि उनमें से एक हमारे साथ मारपीट कर रहा था। फिर उन्होंने हमें घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।''