चुनाव आयोग के प्रतिबंध का सामना कर रहीं भोपाल से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नए विवाद में घिर गई हैं। बीजेपी के प्रचार वाहन से साध्वी प्रज्ञा की रिकॉर्डिंग चलाये जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति की है।
इस रिकॉर्डिंग में साध्वी प्रज्ञा भोपाल के वोटरों से उनके पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं। रिकॉर्डिंग चलाये जाने की सूचना मिलते ही कांग्रेसी खेमा सक्रिय हो गया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने कहा, ‘साध्वी प्रज्ञा सिंह चुनाव आयोग के प्रतिबंध और आचार संहिता का सीधा उल्लंघन कर रही हैं। वह और बीजेपी प्रतिबंध को अपनी राजनीतिक विचारधारा के मुताबिक़ भुनाने की कोशिश में हैं। यदि आयोग निष्पक्ष है तो अब प्रज्ञा का नामाँकन निरस्त करे।’