इंदौर में गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक डाॅक्टर की मौत हो गई। इस वायरस के कारण किसी डाॅक्टर की देश में यह पहली मौत बतायी जा रही है। इंदौर में अब तक कुल 22 लोगों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है।
कोरोना से भारत में डाॅक्टर की पहली मौत, 30 मौतों के साथ एमपी दूसरे नंबर पर
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 9 Apr, 2020

प्रतीकात्मक तसवीर।
इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक डाॅक्टर की मौत हो गई है। अकेले इंदौर में अब तक कुल 22 लोगों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है।
मौतों के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, जहां 72 लोगों की मौत हुई है और मध्य प्रदेश 30 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 187 तक पहुंच चुका है। इंदौर के अलावा उज्जैन में अब तक पांच, भोपाल, खरगौन और छिंदवाड़ा में एक-एक मौत दर्ज हुई है। इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण का हाॅट स्पाॅट बनकर उभरा है।