मध्य प्रदेश के राजगढ़ में स्थित करेड़ी गांव में बुधवार रात को जबरदस्त बवाल हुआ। दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और इसके बाद कई दुकानों में तोड़फोड़ हुई और कुछ घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया। कुछ वाहनों में भी आग लगा दी गई है। यह घटना जमीन के विवाद को लेकर हुई है।