मध्य प्रदेश के राजगढ़ में स्थित करेड़ी गांव में बुधवार रात को जबरदस्त बवाल हुआ। दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और इसके बाद कई दुकानों में तोड़फोड़ हुई और कुछ घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया। कुछ वाहनों में भी आग लगा दी गई है। यह घटना जमीन के विवाद को लेकर हुई है।
एमपी: राजगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, दो समुदाय भिड़े, आगजनी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 12 May, 2022
दो पक्षों के बीच प्लॉट को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है। लेकिन अचानक यह विवाद इतना ज़्यादा कैसे बढ़ गया?

पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।