मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दो पत्नियों ने अपने पति का बँटवारा कर लिया! चौंकिए नहीं। बँटवारे का यह फ़ैसला उस पुरुष की दोनों पत्नियों ने पति के साथ आपसी समझौते से किया।
दो पत्नियों ने आपस में मिलकर कर लिया पति का बँटवारा!
- मध्य प्रदेश
- |
- 16 Mar, 2023
संपत्ति का बंटवारा तो होता है, लेकिन क्या आपने पति का बँटवारा सुना है! जानिए, दो पत्नियाँ आपस में लड़कर आख़िर किस रूप में पति का बँटवारा किया!

समझौते के तहत एक पुरुष की दो पत्नियों ने दो अलग-अलग घरों में रहने का फ़ैसला किया है। दोनों पत्नियों में से प्रत्येक सप्ताह में तीन-तीन दिन अपने पति को अपने पास रखने पर सहमत हुई हैं। हफ्ते के सातवाँ दिन पुरुष के लिए छोड़ दिया गया है कि वह अपनी पसंद से जिस महिला के साथ रहना चाहता है, रह सकता है। पति ने एक-एक फ्लैट दोनों पत्नियों को दे दिए हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि इस तरह का समझौता हिंदू क़ानून के मुताबिक़ अवैध है।