महाराष्ट्र में चार दिनों तक चले जोरदार सियासी ड्रामे के अहम किरदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बाग़ी नेता अजीत पवार ने मंगलवार रात को अपने चाचा और पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास सिल्वर ओक पर मुलाक़ात की। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद ही अजीत पवार को मनाने की कोशिशें तेज हो गई थीं। शरद पवार ने उनसे मुलाक़ात की थी और इस दौरान उनकी बेटी सुप्रिया सुले और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी मौजूद रहे थे। तभी से यह अटकलें लग रही थीं कि अजीत पवार वापस लौटेंगे और थोड़ी ही देर बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और फिर मंगलवार रात को वह शरद पवार से मिलने पहुंच गए।
महाराष्ट्र: चाचा शरद पवार से मिले अजीत पवार
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Nov, 2019
महाराष्ट्र में चार दिनों तक चले जोरदार सियासी ड्रामे के अहम किरदार अजीत पवार ने मंगलवार रात को अपने चाचा शरद पवार से मुलाक़ात की।
