अजित पवार और उनके चाचा व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ उनकी लड़ाई और भी बढ़ने की संभावना है। महाराष्ट्र के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार मंगलवार को मुंबई में मंत्रालय के सामने ए5 बंगले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। नये कार्यालय खोलने का साफ़ मतलब है कि वह एनसीपी पर दावा कर रहे हैं और उनके समर्थकों के पीछे हटने की संभावना नहीं है। उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने दावा भी किया था कि पूरी एनसीपी महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गई है।
अजित पवार मंत्रालय के सामने खोलेंगे नया एनसीपी कार्यालय
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Jul, 2023

एनसीपी के दो खेमे होने के बाद अजित पवार अब नया एनसीपी कार्यालय खोल रहे हैं। जानिए यह कार्यालय कहाँ खोला जा रहा है और इसके क्या हैं मायने।

लेकिन अजित पवार के इस दावे का शरद पवार ने खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही सच सामने आएगा। एक दिन पहले ही कुछ विधायक शरद पवार के खेमे में लौट आए हैं। अजित पवार के साथ कितने विधायक हैं, अभी तक उन्होंने यह साफ़ नहीं किया है। तो सवाल है कि अजित पवार का एनसीपी पर यह दावा किस आधार पर है और नये कार्यालय का मतलब क्या है?

























