अजित पवार खेमे ने भले ही एनसीपी के 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर दिया है, लेकिन क्या इतने विधायक उनके पास हैं? यदि इस बारे में वह इतने पक्के हैं तो फिर सवाल है कि रिसॉर्ट पालिटिक्स क्यों? एक सवाल यह भी है कि शरद पवार भी कई विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं तो क्या बैठक में उनके साथ इतने विधायक हैं?
जब एनसीपी पर हक जता रहे तो रिसॉर्ट पालिटिक्स क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- 6 Jul, 2023
जब अजित पवार और शरद पवार दोनों ही एनसीपी पर दावा जता रहे हैं और पार्टी उनकी है तो फिर विधायकों को होटलों में क्यों ठहराया गया है?

ज़रूरी समर्थन हासिल करने के लिए अजित पवार के गुट के सभी विधायकों को मुंबई के एक होटल में रखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि हालाँकि उनके हस्ताक्षरित हलफनामे चुनाव आयोग को सौंप दिए गए हैं, लेकिन विधायक तब तक होटल में रहेंगे जब तक कि गुट 5-6 अतिरिक्त विधायकों का समर्थन नहीं जुटा लेता। चुनाव आयोग को भेजे गए एक पत्र में बागियों ने सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के उनके अप्रत्याशित कदम से कुछ दिन पहले 30 जून को अजित पवार को पार्टी अध्यक्ष के रूप में नामित किया था।