अजित पवार खेमे ने भले ही एनसीपी के 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर दिया है, लेकिन क्या इतने विधायक उनके पास हैं? यदि इस बारे में वह इतने पक्के हैं तो फिर सवाल है कि रिसॉर्ट पालिटिक्स क्यों? एक सवाल यह भी है कि शरद पवार भी कई विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं तो क्या बैठक में उनके साथ इतने विधायक हैं?