चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के साथ ही हरियाणा में भी चुनाव की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएँगे। इस ख़बर में हम बात करेंगे कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर क्या हालात हैं और राजनीतिक दलों की क्या तैयारी है।
महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के सामने कांग्रेस-एनसीपी, किसका दावा मजबूत
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Sep, 2019
महाराष्ट्र में जहाँ बीजेपी-शिवसेना को लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली है, वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की हालत ख़राब है।

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है। पहले ये ख़बरें आ रही थीं कि टिकट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच तनातनी है और दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब सब कुछ साफ़ हो गया है और ख़बरों के मुताबिक़ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना-बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और एक से दो दिनों के भीतर टिकट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी।